[team insider] धनबाद के जीटी रोड पर विभिन्न वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 13 मार्च 22 को गोविंदपुर थाना के फुफुआडीह स्थित मेवात होटल के पास खड़े वाहनों से अज्ञात अपराधियों द्वारा डीज़ल चोरी की जा रही थी। वाहन चालकों व आसपास के लोगों द्वारा एकत्रित होने व हल्ला करने पर अपराधी सेंट्रो कार से फ़रार हो गए।
अपराधी के पास से हथियार और दो कार बरामद
उक्त कांड में त्वरित अनुसंधान करते हुए 15 मार्च को देर रात 1 बजे डकैती की योजना बनाते पांच अपराधियों को भीतिया पुल के पास से गिरफ़्तार किया गया। सभी अपराधी कार में सवार हो कर अपना शिकार तलाश रहें थे। पकड़े गए अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ दो कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में प्रदीप हाजरा, ओम प्रकाश रजवार, दीपक सिंह, पंकज महतो और कलीम मियां शामिल है।
हथियार का भय दिखाकर वाहनों से डीजल की करते थे लूटपाट
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ये सभी अपराधी जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर वाहनों से डीजल की लूटपाट करते थे। पकड़े गए वाहनों से लूट की गई चार गैलन में 180 लीटर डीज़ल बरामद किया गया है। डीज़ल मापने के उपकरण भी बरामद किया गया है। इस गैंग में शामिल प्रदीप हाजरा और ओम प्रकाश का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। गोविंदपुर व बरवाअड्डा में मामला दर्ज़ है।