SSP की व्यवसायियों से अपील, भयमुक्त वातावरण में करें व्यपार, धनबाद पुलिस सुरक्षा देने के प्रतिकृत संकल्प
DHANBAD : दीपक अग्रवाल गोलीकांड मामले में धनबाद पुलिस ने शूटर,लाइजनर,हथियार उपलब्ध कराने,रेकी करने में शामिल कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छ आर्म्स 15 कारतूस एक अपाचे बाइक एवं कई अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। बुधवार को पकड़े गए अपराधियों को SSP संजीव कुमार ने मीडिया के समक्ष पेश किया एवं व्यवसायों से अपील की वह भयमुक्त होकर व्यापार करें पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी। SSP ने बताया कि सबसे पहले रांची ATS की टीम के सहयोग से धनबाद पुलिस ने 3 अपराधियों को पकड़ा। जिसमें राहुल पिंटू और विकास सिंह शामिल है। उसमें दो अपराधी जमुई के जबकि एक चिरकुंडा का रहने वाला है। उनसे पूछताछ के बाद दीपक अग्रवाल गोलीकांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक साजिश कर्ता, हथियार सप्लाई करने वाले अपराधी जिसमें मो. छोटू, रेहान, आतिफ और साहिल नामक अपराधी शामिल है, उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की है।
SSP ने बताया कि धनबाद पुलिस ने तमाम हिस्ट्री सीटों का लिस्ट बना लिया है और बारी-बारी से उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा । तलाशी के दौरान भागने वाले अपराधी छोटू ने सब इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की और उनके हथियार छिनने की कोशिश की जिसके बाद वह भागने लगा और भगाने के क्रम में उसके पांव में गोली लगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर कोई अपराधी अपराध करेगा, पुलिस से भीड़कर उसकी हथियार छिनने की कोशिश करेगा तो उसे भी गोली मारा जाएगा। साथ ही SSP ने धनबाद के व्यवसायों से अपील की कि वह भय मुक्त वातावरण में व्यवसाय करें किसी भी तरह के रंगदारी या एकस्टोरेशन मनी के लिए फोन आने पर सीधे पुलिस से संपर्क करें।