नए साल में रेलवे ने कोयलांचल वासियों को दिया तोहफा। धनबाद से केरल जाने वाले के लिए सीधी ट्रेन साउथ को जोड़ते हुए केरल तक जाएगी। धनबाद से साउथ जाने के लिए एक मात्र ट्रेन थी जो धनबाद से खुल कर एलेप्पी तक जाती है। चेन्नई व वेल्लोर होते हुए अपने गंतब्य को जाती है। जिसमे यात्रियों को सीट मिलने में काफी दिक्कत हुआ करती थी। लगातर धनबाद व आसपास के जिलों की मांग थी एक अन्य ट्रेन का भी परिचालन शुरू किया जाए। जिसको देखते हुए धनबाद से एर्नाकुलम के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। खास कर वेल्लोर इलाज के लिए जाने वाले यात्रियों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Lohardaga: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली
इस ट्रेन के सभी क्लास की बुकिंग शुरू
यह ट्रेन रविवार 01 जनवरी से साप्ताहिक ट्रैन के रूप में धनबाद से एरनाकुलम तक चलेगी धनबाद से सुबह 06 बजे खुल कर बोकारो, रांची, राउरकेला, विशाखापत्तनम ,होते हुए काटपाडी रात्रि 9:30बजे पहुंचेगी। वंही यह ट्रेन एरनाकुलम मंगलवार को सुबह 08 बजे पहुंचेगी और यह ट्रेन एरनाकुलम से हर मंगलवार को रात 9:00बजे खुल कर गुरुवार को रात 10 बजे तक धनबाद पहुंचेगी। वही इस ट्रेन के किराए की बात करे तो इसमें स्लीपर 905 का 3AC 2300, 2AC 3230 रुपये है। अभी इस ट्रेन के सभी क्लास की बुकिंग शुरू हो गई है।