धनबाद के चर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को अहले सुबह पी के रॉय कॉलेज परिसर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिनदहाड़े हत्या कर दी। उपेंद्र सिंह को एक गोली मारी गई है जो उनके दाहिने सीने में लगी है। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें असर्फी अस्पताल लेकर गयें लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और अब पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया है।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पोस्टमार्टम हाउस
वहीं हत्या की बात समर्थकों व परिवार वालों लगी जिसके बाद परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। वही एसएनएमएमसीएच में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। एसएनएमएमसीएच व पोस्टमार्टम हाउस में माहौल पूरी तरह गर्म है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: आरओ सेंटर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को छोड़ने के लिए सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित पी.के. राय कॉलेज गए थे।बच्चो को कॉलेज छोड़ने के बाद वे गार्ड के साथ कुछ बात चीत करने लगे इसी क्रम में ब्लैक बाइक में सवार दो अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया वही गंभीर को देखते हुए उन्हें असर्फी अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान उन्ही मृत्यु हो गयी।वही मामले की जानकारी देते हुए डी एस पी अरबिंद कुमार बिनहा ने कहा कि उपेंद्र सिंह की मौत हो गई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया है। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्थिति काफी तनावपूर्ण है उनके समर्थकों में आक्रोश है जिसे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। तैनातगी में सरायढेला थाना के साथ धनबाद थाने पुलिस शामिल है। बता दें कुछ वर्ष पूर्व उनके ऊपर फायरिंग हुई थी जिसमें उन्हें गोली लगी थी और दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाकर उनका जान बचाया गया था एक बार फिर से हमला हुई और जान चली गई।