DHANBAD: धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में सीटी स्कैन के ठीक बगल यूपीएस रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। आनन-फानन में सभी मरीज अस्पताल के बाहर खुले मैदान की ओर भागने लगे। वहीं बगल में गायनी विभाग तक धुआं फैल गया। इसके बाद वहां भर्ती महिलाएं अपने नवजात को लेकर भागने लगी। किसी तरह सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
बड़ी दुर्घटना टली
एसएनएमएमसीएच जिले का सबसे बड़ा और राज्य का तीसरा बड़ा अस्पताल है। यहां पर धनबाद के साथ-साथ आस-पड़ोस के जिले जामताड़ा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा आदि जिलों से मरीज हजारों की संख्या में इलाज कराने आते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अस्पताल में फायर ब्रिगेड को नहीं बुलाया गया। वहीं जनरेटर ऑपरेटर मोतीलाल साव ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। उसने बताया कि फिलहाल इस क्षेत्र की लाइन काट दी गई है। अस्पताल परिसर में धुएं का असर दिख रहा है। यह देख सभी मरीज बाहर बैठे हुए हैं और सब कुछ सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।