[Team insider] धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावापुर एनएच 2 में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पावापुर एनएच 2 किनारे पर तेज गति कार ने चापाकल में पानी भर रही स्थानीय महिला को जोरदार टक्कर मार दी। कार के टक्कर से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारकर कार क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। कार में सवार पांच लोग भी घायल हो गए। एक बच्चा गंभीर बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। इधर महिला की मौत से ग्रामीणों काफी गुस्से में थे और जमकर हंगामा किया। कार में सवार व्यक्ति की भी मौत दुर्घटना में हो गयी।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया
बताया जाता है की कार संख्या जेएच 01डी वाई/7854 में सवार सभी लोग कोडरमा से लड़की पक्ष के थे और झरिया लड़का को तिलक करने जा रहे थे। इधर घटना की सूचना पाकर हरिहरपुर पुलिस एवं तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा दिया।
कार चापानल को उखाड़ते हुए दीवार को तोड़ दिया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और उसमें सवार शराब के नशे में धूत थे। कार फिल्मी अंदाज में सड़क से हवा में उड़ा और सड़क से करीब 10 मीटर अंदर चापानल में बर्तन धो रही, पानी भर रही गुड़िया देवी 35वर्षीय को अपने चपेट में लेते हुए सामने दीवार से टकराया। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की कार चापानल को उखाड़ते हुए दीवार को तोड़ दिया।
मौके पर पहुची हरिहरपुर पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी।