धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएसएनएमसीएच गुरुवार की देर रात को एक इलाजरत कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा कि गुरुवार देर रात पुलिस ने जोरापोखर जलगोड़ा नेहरू नगर स्टेडियम निवासी बुधीन हाड़ी को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया। कैदी के छाती में दर्द की शिकायत को लेकर अस्पताल लाया गया था।
कुछ भी बोलने से बच रहे हैं पुलिस वाले
कैदी को चिकित्सकों ने मेल वार्ड के वीआईपी केबिन बेड नंबर चार पर भर्ती किया जहां से रात में वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस को सूचना तब लगी जन सुबह में वह बेड में था ही नहीं। जिसके बाद अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मियों उसे ढूंढते नजर आए। कैमरे के सामने पुलिस वाले कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided