[Team insider] जिले से गुजरने वाली नेशनल NH-2 में बुधवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआबांध-कालीडीह मोड के समीप देर शाम बाइक संख्या JH10 CF 3163 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
दुर्घटना के के बाद सड़क जाम
घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दुर्घटना के वजह से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान्य कराया। वही दोनों युवक का शव शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि बाइक को जप्त कर पुलिस गोविंदपुर थाना ले गई। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हो पाई थी।