[Team Insider] जमीन विवाद में बुधवार की देर रात पिंटू कुमार साव नामक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप परिजनों ने मृतक के चाचा पर लगाया है।इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों सेंट्रल अस्पताल के साथ-साथ नूतनडीह में जमकर हंगामा किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
दुकानदार की हत्या
इस हत्याकांड की घटना को सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह सेंट्रल अस्पताल के समीप अंजाम दिया गया है। जहां पिंटू पान की दुकान चलाता था। देर रात दुकान बंद कर घर जाने के दौरान दो युवकों से बहस हुई। इस दौरान एक चाचा उसकी बाइक के पीछे बैठे हुए थे और वह लोगों को बुलाने के लिए गए। इसी बीच यूवको ने पिंटू की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
गोली मारे जाने की भी है आशंका
आनन-फानन में उसे सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पिंटू के कान में छेद के निशान है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने गोली मारे जाने की भी आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सेंट्रल अस्पताल में हंगमा किया और पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही है और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।