बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं। विशेष चार्टर विमान से बागेश्वर बाबा आज गया पहुंचे। एयरपोर्ट बाबा के भक्तों ने उनका स्वागत किया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। बाबा बागेश्वर तीन दिवसीय दौरे पर दूसरी बार बिहार आए हैं। इस बार न तो उनका दिव्य दरबार लगेगा और न ही कोई प्रवचन होगा। दरअसल, बागेश्वर सरकार अपने भक्तों के पितरों का पिंडदान करने के लिए गयाजी आए हैं। वह विधि विधान पूर्वक विष्णु पद मंदिर में पिंडदान कराएंगे। उनके गयाजी आने से पितृपक्ष मेला की रौनक बढ़ गई है।
4 अक्टूबर तक गया में प्रवास करेंगे
बागेश्वर धाम सरकार के निजी सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से उनके प्रवचन के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन भीड़ की वजह से परमिशन नहीं दिया गया। सार्वजनिक कार्यक्रम को इसी वजह से रोक दिया गया है। उपेंद्र सिंह ने बताया कि बागेश्वर बाबा 4 अक्टूबर तक गया जी में प्रवास करेंगे कर्मकांड स्थल से होटल के बीच में उनका पूरा कार्यक्रम रहेगा इस दौरान कुछ विशेष भक्तों से उनकी मुलाकात हो सकती है।