STET में फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है। लेकिन सर्वर डाउन रहने की वजह से हजारों अभ्यर्थियों फर्म नहीं भर पाए है। वहीं कई अभ्यर्थी का नाम, आधार और एड्रेस में भी प्रोब्लम आ रही है। पर सर्वर डाउन होने की वजह से वो एडिट नहीं कर पा रहे है। इसके साथ कई तरह की समस्या आ रही है जिसको लेकर अभ्यर्थी द्वारा STET फॉर्म को भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही है। फॉर्म में एडिट के ऑप्सन की मांग और फॉर्म भरने के टाइम को बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार को बिहार बोर्ड ऑफिस पहुंचे। ऑफिस पहुंच कर उन्होंने बिहार बोर्ड के कंट्रोलर को फार्म में आ रही दिक्कतों को लेकर एप्लीकेशन सौंपा।
मुखिया संघ ने 19 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने का किया ऐलान
अभ्यर्थियों का कहना है कि सर्वर काफी स्लो है जिसकी वजह से हजारों अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। पिछले कुछ दिनों से वेबसाइट पर 404 पेज नॉट फाउंड लिखा हुआ आ रहा है। वहीं कई अभ्यर्थियों का कहना है कि साइट नहीं खुलने से हम फॉर्म एडिट नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कई अभ्यर्थियों का कहना हैं कि उनका काफी दिनों से पेमेंट फंसा हुआ है। 48 घंटे बित जाने के बाद भी पेड नहीं दिखा रहा है जबकि पैसा कट चुका है। जिसकी वजह से हमलोग फर्म नहीं भर पा रहे है। हम लोग कल अपनी परेशानी को लेकर के सचिवालय भी गए थे। वहां से कहा गया कि बिहार बोर्ड के कार्यालय जाइए। यहां आए तो यहां हमें एप्लीकेशन लिख करके देने कहा जा रहा है। जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज तक ही है।