मोतिहारी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिलीप जयसवाल बापू सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इसमें बीजेपी के तमाम विधायक, नेता और सांसद भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का फूल बुके और मोमेंटो से स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के बीच दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी खुद 9वीं फेल हैं। पिता लालू का रहमोकरम नहीं होता तो चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती। मोतिहारी में पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने यह बातें कही है।
इस अवसर पर जिला कार्य समिति की बैठक भी की गई, जिसके बाद एनडीए गठबंध के नेताओं के साथ बैठक कर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा और रूप रेखा तैयार की। दिलीप जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने और उनके द्वारा किए गए कामों की चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता से किये वादे को लेकर अभिनंदन प्रस्ताव भी भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकसभा के चुनाव में जीत के बाद जनता से किए हुए वादे को पूरा करने के लिए विशेष पैकेज की राशि देने का काम किया है। जिसे लेकर सभी ने पीएम मोदी को बधाई दी है।
अभिनन्दन समारोह को संबंधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू के घर पैदा नहीं लिए होते तो शायद उन्हें चपरासी का नौकरी भी नहीं चलता। पिता के विरासत पर राजनीति कितना दिन चलेगा, यहां जो भी नेता है, सभी अपने कर्मी के दम पर पहुंचे है, तेजस्वी अपने पिता के विरासत पर चल रहे है। सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि जनता को पीएम मोदी के गारंटी पर विश्वास है। पीएम मोदी के किये काम की सभी तारीफ करते है उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गरीबो तक पहुचाने का काम किया है ।