बिहार के विधायकों अपने रंगीन मिजाज के लिए आए दिन सुर्खियां में रहते है। वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अपनी दिलकश अदा और अनोखे अंदाज के कारण हमेशा लाइम लाइट में रहते है। हालांकि इस बार विधायक गोपाल मंडल अपने डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में विधायक महबूबा की तलाश में दिलवर बनकर स्टेज पर पहुंच गए और उसके बाद उन्होंने अपने डांस से सभी को हैरान कर दिया। वहीं डीजे वाला बॉलीवुड गाना बजा रहा था, जिसपर डांस करते हुए विधायक बाबु का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में विधायक ‘होश न खबर है, ये कैसा असर है, तुझसे मिलने के बाद दिलबर’ गाने पर जमकर डांस करते नजर आए।
महबूबा की कर रहे तलाश
बता दें कि भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल कुछ दिनों पहले ही अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। जहां विधायक कुर्ता पायजामा के ऊपर पाग टोपी पहनकर पूरे शादी का आनंद उठा रहे थे। वहीं शादी के पंडाल में डीजे बज रहा था। जहां बच्चे डांस कर रहे थे। वहीं बच्चों को देखर विधायक जी भी खुद को रोक नहीं सकें और तुरंत स्टेज आ पहुंच। उसके बाद विधायक ने स्टेज पर “होश ना खबर है, ये कैसा असर है, तुमसे मिलने के बाद दिलवर…दिलवर-दिलवर” वाले गाने पर जमकर डांस किया। वहीं विधायक डांस में इतने खो गए की वह अपने हाथ-पांव हिलाते-हिलाते अपने कुर्ते के दोनों छोर पकड़ कर डांस करने लगे।
पहले से है मशहूर
हालांकि विधायक गोपाल मंडल के डांस की कहानियां काफी मशहूर है। वह कई जगहों पर अपने निराले अंदाज में डांस करने और प्रतिक्रियाएं देने के लिए भी जाने जाते हैं। विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि हम गरीब-गुरुआ के नेता हैं, उन्हें हमें पसंद है हम वही करते है। अब जब कहीं शादी हो तो उनकी खुशी में शामिल होकर डांस किया तो क्या गलत किया।