RANCHI: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असमय निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली हो गई है। राज्य में जल्द छठवां उपचुनाव होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में डुमरी उपचुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। डुमरी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कहा जगरनाथ महतो के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेंगे। साथ ही साथ कांग्रेस ने विभिन्न राजनैतिक दलों से आह्वान भी किया कि डुमरी में उपचुनाव न लड़कर वे जगरनाथ महतो के प्रति सच्ची श्रदांजलि अर्पित करें।
डुमरी उपचुनाव एनडीए लड़ेगा
वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव एनडीए लड़ेगा। डुमरी उपचुनाव में चुनाव चिन्ह ‘क’ से ही होगा या तो केला या कमल। बीजेपी का कहना है कि 2019 में जो चुनाव हुआ था, उसमे आजसू-बीजेपी की वोट को जोड़ दिया जाए तो जगरनाथ महतो के कुल वोट से 1800 वोट अधिक बीजेपी-आजसू के वोट आये थे।
चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे
वहीं आजसू का कहना है कि हम लोग जल्द एक साथ मिलकर बैठक करेंगे । कौन प्रत्याशी होगा इस पर चर्चा करेंगे । रामगढ़ में हुई एनडीए के जीत का हवाला देते हुए कहा कि जो भी चुनाव होगा साथ मिलकर लड़ेंगे। विचार-विमर्श कर इस पर फैसला लिया जाएगा।
कौन संभालेगा विरासत
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की विरासत कौन संभालेगा, पुत्र अखिलेश कुमार या उनकी पत्नी बेबी देवी। फिलहाल इस संबंध में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी आजसू का होगा या बीजेपी का यह भी स्पष्ट नहीं है।