JAMSHEDPUR : मुहर्रम को लेकर जमशेदपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसएसपी प्रभात कुमार ने शहरवासियों से शांति पूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहां कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अखाड़ा समितियों से एसएसपी ने तय रूट से ही अखाड़ा जुलूस निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि अखाड़े में घातक हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। खासकर सोशल मीडिया पर जमशेदपुर पुलिस विशेष निगाह रख रही है। बता दें कि जमशेदपुर में 29 जुलाई को मुहर्रम जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सभी अखाड़ा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द्र के साथ मुहर्रम पर्व मनाने पर सहमति बनी है।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
जिला पुलिस द्वारा पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा 28 जुलाई को नवमी और 29 जुलाई को मुहर्रम की दशमी मनाई जाएगी। इस दौरान जुलूस निकाला जाएगा। मुहर्रम को देखते हुए जिला पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली। जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पूरे जिले में कर ली गई है। लगातार जिला पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति और अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक की गई।