JAMSHEDPUR: आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक आयोजित किया गया। जहां आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया। हर पर्व त्यौहार के पूर्व जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती है। ताकि हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से जिले में पर्व त्यौहार मनाया जा सके।
आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील
आगामी बकरीद के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पर्व से संबंधित समुदाय के लोगों को जिला प्रशासन हर सहायता मुहैया कराने का प्रयास भी करेगी। इसी क्रम में सिदगोड़ा टाउन हॉल में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद के दौरान उनके क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनके बताए समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ जिला प्रशासन ने सभी से हर्षोल्लास व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे।