भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के 10 प्रशिक्षु अफसरों को जिला अलॉट किया गया है। बिहार कैडर के 10 ट्रेनी आईएएस अफसर वर्तमान में अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में व्यावसायिक पाठ्यक्रम फेज-1 का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद सभी अधिकारी जिला प्रशिक्षण के लिए 12 मई 2023 को बिहार आ जाएंगे।
सरकार ने जारी की अधिसूचना
सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिलों में सहायक समाहर्ता के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है। जिन आईएएस अधिकारियों को सहायक समाहर्ता बनाया गया है उनमें दिव्या शक्ति को नालंदा जिला अलॉट किया गया है। श्रेया श्री को सारण, पार्थ गुप्ता को मधुबनी, आशीष कुमार को गया, किसलय कुशवाहा को मुजफ्फरपुर, ऋतुराज प्रताप सिंह को पूर्वी चंपारण, गौरव कुमार को औरंगाबाद, काजले वैभव नितिन को पटना, श्वेता भारती को भागलपुर और गौरव कुमार को पूर्णिया जिला दिया गया है।