Team Insider: बेतिया(Bettiah) जिला समाहरणालय सभागार भवन में आज यानि 3 दिसंबर सोमवार को जिला परिषद (District Council)अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो हुए विजयी। इन्होंने पूर्व अध्यक्ष रहे शैलेन्द्र गढ़वाल को 5 वोट से पराजित किया।
निर्भय कुमार महतो एवं रेणू देवी को मिला पार्षदों का समर्थन
41 पार्षदो में शैलेन्द्र गढवाल को 18 मत मिले। वहीं निर्भय कुमार महतो को 23 मत मिले। बता दें की उपाध्यक्ष के पद पर एक बार फिर से रेणू देवी विजयी होकर अपनी कुर्सी बरकरार रखी है । रेणू देवी को 28 मत मिले है ।वहीं इनकी प्रतिद्वंदी विद्यावत देवी को 13 पार्षदों का समर्थन मिला।
जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव शांती पूर्ण सम्पन्न
जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने कहा की वह भारत एवं बिहार के प्रति हमेशा कार्यशील रहेंगे। सरकार की कार्य योजना को धरातल पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के देख रेख मे जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांती पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।