बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जिले में मनाया जाना है। मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम, बेतिया में मनाया जाएगा, जहां माननीय प्रभारी मंत्री पश्चिम चम्पारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना होगा।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि नगर निगम आयुक्त बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी क्षेत्रान्तर्गत सड़क, झंडोत्तोलन स्थल आदि की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पर्याप्त मात्रा में चूना तथा ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यापर्ण कराएंगे।
बैंक कर्मियों को सप्ताह में एक की जगह दो दिन की मिलेगी छुट्टी