राज्य में भीषण गर्मी और हीट वेव को बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों के लिए नए गाइडलाइन जारी किए है। वहीं पटना समेत राज्य के कई जिलो में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी अलर्ट जारी कर रखा है। जिसके अनुसार अगले तीन दिन तक राज्य में लू चलने की भारी संभावना जताई जा रही है। जिसे मद्देनजर रखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने विद्यालयों के समय (School Timing) में बदलाव किया है।
इस समय तक चलेगी कक्षाएं
डीएम के नए आदेश के अनुसार पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह 10.45 बजे तक ही कक्षाएं चलाई जाएंगी और शैक्षणिक कार्य किए जाएंगे। वहीं डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ और थाना अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 10.45 बजे के बाद किसी भी विद्यालय में कक्षा संचालित नहीं होनी चाहिए। जिसके लिए आपने अपने क्षेत्र में सभी अधिकारी विद्यालयों पर अपनी नजर बनाए रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे।
आदेश का सही से हो पालन
बता दें कि जिला प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो विद्यालय इस आदेश का पालन नहीं करेंगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े: मौसम विभाग के कर्मचारियों का पारा हाई, हड़ताल पर जाने का फैसला