बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने भितहाँ प्रखंड के हथुअहवा एवं ठकराहा प्रखंड के ठकरहा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर सुझाव दें। आपका एक-एक सुझाव अमूल्य है। ग्रामीणों की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कई प्रकार की योजनाएं/कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण आगे भी बढ़ रहे हैं। आपके दिए गए सुझाव के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन और भी बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक-एक सुझाव एवं प्रतिक्रिया का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। साथ ही प्राप्त सुझावों का फॉलोअप भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गंडक पार होने के कारण पढ़ाई और दवाई की समस्या उत्पन्न हो जाती है। काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ आ जाता है और जलस्तर कम होने पर कटाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। किंतु सरकार के साथ ही जिला प्रशासन सजग है। प्रयास किया जा रहा है अगले साल से इस दिशा में बेहतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की बैठक में भी इस क्षेत्र के लिए विशेष योजनाएं ली गयी हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी संपत्ति है। इसी से भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दें ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। अच्छी शिक्षा पाकर जब बच्चे आगे बढ़ेंगे तो आपका और समाज का भी विकास होगा। समाज के विकास के साथ-साथ जिला और राज्य का भी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केला की खेती प्रचुरता में होती है। कई प्रगतिशील किसान इस दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार केले की खेती करने हेतु कई योजनाओं को संचालित कर रही है। इच्छुक किसान सरकारी लाभ लेकर केला की खेती और बेहतर तरीके से करें और आर्थिक लाभ प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। आगामी दिनों में दीपावली और छठ महापर्व भी मनाया जाएगा। सभी ग्रामीण शांति और सद्भाव के साथ सभी पर्व मनाएं। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। किसी भी प्रकार के अफवाहों एवं असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को देंगे ताकि त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में केला की खेती दिखी है। एक पौधा का मूल्य 16 रुपया होता है। सरकार द्वारा कृषकों को 16 रुपया की जगह 1 रुपया 60 पैसे में एक केला का पौधा उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही अगले साल उक्त रुपया वापस भी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा फल को लंबी अवधि तक बचाए रखने के लिए राईपेनिंग चैंबर या कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए 2400000/- का ऋण दिया जाता है, जिसमें से 1200000/- अनुदान है। इसके लिए भी लोगों को प्रेरित करें। बच्चों के अच्छे पोषण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेतिया में सुविधा दी गई है और माँ को साथ रहने की भी सुविधा है। इसके अतिरिक्त अनुदान भी इसलिए दिया जाता है ताकि मेहनत/मज़दूरी करने वालों को किसी प्रकार की क्षति ना हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में बिचौलियों से सावधान रहें। योजना की सही जानकारी लें और स्वयं की जानकारी के आधार पर लाभ प्राप्त करें।
भितहाँ प्रखंड के हथुअहवा में आयोजित जन संवाद में श्री संजय कुमार निषाद, प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा भूमिहीनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने, नालों पर पुलिया निर्माण कराने, रोजगार सेवक की कमी, सुशांत शर्मा, माननीय जिला पार्षद के प्रतिनिधि द्वारा बढई टोला में निर्मित खाद्यान के गोदाम को चालू कराने, उच्च विद्यालय के फील्ड का बाउंड्री वॉल का निर्माण, राष्ट्रीय कृत बैंक की स्थापना, सुधीर पांडेय द्वारा शौचालय के फाटक की मरम्मती, नल जल योजना को सुचारू कराने, परसौना पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण, तबरेज आलम के द्वारा जिम की स्थापना, म० जुनैद द्वारा चंद्रहा नाले पर पीपा पुल निर्माण कराने, विभव कुमार राय द्वारा धनहा से मुसहरी-बलुही होते हुए मुख्य सड़क का निर्माण कराने का सुझाव दिया गया। इसी तरह ठकराहा प्रखंड के ठकराहा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भी माननीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल राय, बगहा एसडीएमडॉ0 अनुपमा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।