DMCH में शराब पार्टी की वायरल तस्वीर को लेकर चर्चाएँ गर्म हैं। क्योंकि मामला DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों की कथित शराब पार्टी से जुड़ा हुआ है। वायरल तस्वीर को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इसमें DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टर शराब के साथ दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये डीएमसीएच परिसर में चल रहे चार दिवसीय 32 वां बिहार पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस के दौरान की है। जिसमें देश भर के नामचीन डॉक्टर पहुंचे हुए हैं। वायरल तस्वीर DMCH के गेस्ट हाउस की बताई जा रही है। इस पूरे मामले पर DMCH के प्रिंसिपल के.एन. मिश्रा ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि मैं ऐसी किसी पार्टी में शामिल नहीं थे। अगर ये साबित हुआ कि शामिल था तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
DMCH के प्रिंसिपल ने दी सफाई
इस पूरे मामले को लेकर DMCH के प्रिंसिपल के.एन. मिश्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में वहां बैठने का जो दावा किया जा रहा है। वह गलत है। अगर यह साबित हो जाए तो मैं अपना पोस्ट छोड़ दूंगा। मुझे शराब वाली बात समाचार से ही पता चली है। हमारे यहां बाहर के बहुत डॉक्टर आए हुए हैं। कोई हैदराबाद से तो कोई मुंबई से तो कई लोग दिल्ली और गुजरात से भी आये हुए है। उन लोगों को रहने के लिए रूम दिया गया था। उनका सामान चेक करना मुश्किल था। इस घटना को लेकर जांच कमेटी बना रहे हैं। जिसमें तीन-चार आदमी शामिल होंगे और जांच करेंगे कि शराब कहां से आई और किसने लाया। अभी कांफ्रेंस चल रहा है और बाहर के लोग सब आए हुए हैं। शराब पीने में हमारे यहां का कोई डॉक्टर नहीं है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर को संज्ञान में लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया। निर्देश मिलने पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब के सेवन की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है। विधिवत कार्रवाई की जाएगी।