रांची: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रांची रिम्स हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है । वही ताजा मामला सामने आया है कि बेहोशी के हालत में ही रिम्स के डॉक्टर ने एक युवक को छुट्टी दे दी। जहाँ बिना इलाज किये बिने युवक को छुट्टी दे दी गई । युवक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है ।
पूरा मामला
गुमला के करमडीपा के पास 7 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया था जंहाउसके सर पर गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने युवक को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया था ।वहीं युवक 5 दिनों से बेहोशी के हालत में है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद घायल को गंभीर स्थिति में गुमला से रिम्स इलाज के लिए भेजा गया।
जहां सर में चोट लगने के कारण वह बेहोशी की हालत में था । सोमवार की सुबह चिकित्सक ने परिजनों से पूछा कि घायल का क्या करना है। तो नासमझ परिजन ने कहा आपको जो उचित लगे वही करे । जिसके बाद बिना इलाज के ही चिकित्सक ने मरीज को छुट्टी दे दी । इसपर परिजनों ने विरोध किया। वही डॉक्टर ने युवक को ले जाने की बात कही। जिसके बाद परिजन घायल को लेकर गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां घायल अभी भी बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ा हुआ है ।