RANCHI : घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रहे अप्रत्याशित वृद्धि पर केंद्र सरकार के द्वारा रक्षाबंधन से ठीक पहले ₹200 की कमी कर दी गई है। इसे लेकर राजनीतिक बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी केंद्र के इस निर्णय को सराह रही है। वहीं कांग्रेस इसे चुनावी स्टंट बता रही है। हालांकि केंद्र के इस निर्णय से महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा इसे रक्षाबंधन के उपहार के रूप में लिया है।
शुरू हो गया आरोप-प्रत्यारोप
केंद्र सरकार और झारखंड प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री ने सौगात दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैस सिलेंडर के दाम में 200 की कमी करके रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को बड़ा उपहार दिया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने घरेलू गैस के दाम में ₹200 की कमी को रक्षाबंधन का तोहफा के रूप में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव को लेकर डर बताया है। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री साजिश करते है। यह उसी साजिश और षड्यंत्र का हिस्सा है।