JAMSHEDPUR : आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से संपादन को लेकर झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले की उपायुक्त विजया जाधव के साथ-साथ धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पूर्व डोर टू डोर जाकर किस तरह से कार्य करना है इस पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाना, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वैसे नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना, कोई मतदाता बाहर चले गए है उनका नाम हटाना इन सब से संबंधित दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्य को संपन्न करेंगे।