वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पहल की सलाहकार डॉ. किरण को शिशु रोग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ”मृदुराज चिकित्सक सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने यह यह सम्मान डॉ. किरण को दिया। बता दें कि डॉ. किरण शरण ने नवजात शिशुओं में पिलिया रोग के चिकित्सा के लिए फोटोथैरेपी की शुरुआत 1975 में पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में की थी। नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण के दौरान कालाजार के मरीजों के निदान में पिल्ही (स्पलीन) से खून की जांच की सुरक्षित विधि की शुरुआत की। पूर्व में डॉ. किरण शरण इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा की अध्यक्ष और संस्कार भारती, पटना महानगर की अध्यक्ष का दायित्व निभा चुकी हैं। पूर्व में भी डॉ. किरण शरण को अनेकों अवार्ड से सम्मनित किया जा चुका है।