सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी के लिए यूनिफार्म अनिवार्य तो है ही, लेकिन अब बच्चों के गुरुजी को भी फॉलो करना होगा ड्रेस कोड। यह फैसला शिक्षकों के हित में लिया गया है। ताकि उनकी अच्छी छवि बरकार रहे।
क्या है शिक्षकों का नया ड्रेस कोड
पहले विद्यालयों में टीचर जींस-पैंट और टी-शर्ट पहन कर आ सकते थे। कोई प्रतिबंध नहीं था। इस स्तिथि को मद्दे नज़र रखते हुए नए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) वीरेंद्र नारायण ने आदेश जारी किया। जिसमे कहा है कि अब शिक्षकों को फार्मल पैंट और फुल या हाफ शर्ट पहन कर ही स्कूल में उपस्थित होना होगा। यह आदेश जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानअद्यापकों को आदेश जारी किया है।
आदेश में क्या लिखा है?
DEO ने कहा है कि ‘आए दिन इंटरनेट मीडिया में विद्यालयों में पठन-पाठन की अवधि में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट पहन कर कक्षा संचालन करने से शिक्षकों की नकारात्मक छवि प्रदर्शित हो रही है’। साथ में उन्होंने आदेश में यह भी लिखा है कि समाज निर्माण एवं छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक ना सिर्फ विद्यालय में बल्कि विद्यालय के बाद भी अहेम भूमिका निभाते है और छात्र छात्रओं को मार्गदर्शन देते है। इसलिए विद्यालय अवधि में फार्मल पैंट, फुल या हाफ शर्ट में ही विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करें, ताकि उनकी सौम्यता एवं शिष्टता बच्चों के लिए भी अनुकरणीय बन सके।