अगर आप बगैर हेलमेट व लाइसेंस के गाड़ी चलाकर ट्रैफिक नियमों का माखौल उड़ाने के आदी हो चुके हैं तो यह खबर आपके आर्थिक व सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। अब बगैर हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी लेकर सड़कों से गुजरना आपको महंगा पड़ेगा। क्योंकि अगले कुछ दिनों तक चतरा पुलिस जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। इसकी विधिवत शुरुआत भी हो चुकी है।
पुलिस मुख्यालय के सख्ती के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आज से स्पेशल एंटी क्राइम चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान अधिकारियों व जवानों ने शहर से होकर गुजरने वाले हर चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल की गहनता से जांच की। शराब पीकर वाहन चलाने से आए दिन घट रहे घटनाओं पर लगाम को ले पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चला रही है।
ब्रेथ एनलाइजर से किया जा रहा है जांच
अभियान के दौरान हेलमेट व लाइसेंस के साथ-साथ वाहन चालकों का ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान अगर अल्कोहल सेवन रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है तो संबंधित व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका लाइसेंस जप्त करते हुए भारी भरकम परिवहन अधिनियम के तहत फाइन की कार्रवाई कर लाइसेंस निरस्त करने की भी अनुशंसा की जाएगी।
वाहन चालकों के साथ-साथ अभिभावकों पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ ने कहा कि अनियंत्रित स्पीड से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह ब्रेक लगाने को ले सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्पीड बाइक से स्टंट बाजी करने वाले कम उम्र के बाइक संचालकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बगैर हेलमेट लाइसेंस ट्रिपल नोट पकड़े जाने पर संबंधित नाबालिक वाहन चालकों के साथ-साथ उसके अभिभावकों के विरुद्ध भी नियम संगत कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : डीजीपी नीरज सिन्हा हुए सेवानिवृत्त, जैप 1 में दी गई विदाई, कई ऑपरेशन में रहा अहम रोल
सड़क हादसे में मरने वालों में सर्वाधिक युवा
सड़क हादसे में मरने वालों में सर्वाधिक युवा ही होते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस यूवा चालकों पर विशेष नजर रखेगी। हाल ही में तेज रफ्तार, हाई स्पीड बाइक और ड्राइविंग का रोमांच यानी कि स्टंट बाजी कई युवाओं के मौत का सबब बन चुकी है। कम उम्र के बच्चों द्वारा किए जाने वाले स्टंट बाजी से न सिर्फ उनकी जान जा रही है बल्कि सड़कों पर आवागमन करने वाले आम लोग भी सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।