BOKARO : बोकारो के सेक्टर 12 थाना इलाके के हनुमान नगर में रहने वाले श्रवण ने पुलिस के घर में आने के डर से फंदे पर झूलकर कर जान दे दी। घटना रविवार देर रात 11 बजे की है। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त उसका बड़ा भाई, भाभी और पत्नी श्रवण के खिलाफ नशे में मारपीट किये जाने की शिकायत करने थाना गए हुए थे। थाना में जब आवेदन देकर तीनों घर लौटे, तो युवक को फंदे से झूलता हुआ पाया। मृतक के बड़े भाई नीरज सिंह का आरोप है कि जब शिकायत करने थाना गए थे। उस दौरान पुलिस अधिकारियों ने काफी गलत व्यवहार किया। वह आवेदन देकर पैदल घर आ रहे थे तो बीच में पुलिस अपने वाहन में घर तक लेकर आई। उस वक्त भाई फंदे में लटका हुआ था। उसकी सांस चल रही थी, लेकिन पुलिस उसे अस्पताल नहीं ले गई। उल्टे धक्का देकर दरवाजा बंद करते हुए निकल गई।
[slide-anything id="119439"]