मां-बाप के बाद गुरु ही है। जिनपें पर हम या हमारे मां-बाप आंखे बंद करके भरोसा करते है। क्यूंकि उनका योगदान हमारी जिंदगी में सबसे अधिक होता है। लेकिन क्या हो जब शिक्षक ही नशे में हो। और स्कूल पहुंचकर तमाशा करें। तो ऐसे शिक्षकों से एक बच्चा क्या शिक्षा लेगा। या एक मां-बाप किसी शिक्षक पर विश्वास कर पाएंगे। क्या एक बच्चा किसी गुरु को अपना आदर्श मान पाएगा। शायद नहीं। एक ऐसी ही खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है। जहां नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान वहां बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण भी मौजूद थे। पर शिक्षक पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वो तमाशा करता रहा। इस दौरान कई शिक्षक ने उसे समझाने की कोशिश भी की। मामला सकरा प्रखंड के डिहुली इशहाक पंचायत के पहाड़पुर गांव का है।
बिहार के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी पटना में करना होगा इंतजार
पहले भी नशे में कर चुका है हंगामा
बताया जा रहा है कि नशे में धुत शिक्षक उमेश ठाकुर प्रा. विद्यालय पहाड़पुर में प्रधानाचार्य है। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है शराबी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आता रहा है और पहले भी कई बार हंगामा कर चुका है। मामले को लेकर वार्ड सदस्य मो. एजाज ने सकरा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।