शनिवार को पटना में मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में खूब प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के साथ मगध विश्वविद्यालय के बीएड के छात्र शामिल थे। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-21 का B.Ed. का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है। जिसके वजह से छात्र यह विरोध कर रहे है। बता दें कि यह विरोध पटना समेत बिहार के अन्य राज्यों में जैसे- औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा,अरवल, सासाराम में भी जारी है।
रिजल्ट में देरी होने से शिक्षक बहाली में दिक्कत
छात्रों ने कहा कि उनका B.Ed. का फाइनल परीक्षा दिसम्बर 2021 में ही ले लिया गया था। लेकिन अब तक उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। छात्रों ने यह भी बताया कि अगले महीने से शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लकिन रिजल्ट नहीं आने के कारण TET पास छात्र भी भाग नहीं ले सकते है।
मगध विश्वविद्यालय के छात्र का पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में हंगामा
छात्र ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में इस लिए हंगामा किया क्योंकि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति मगध विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रभार में है। छात्रों के मुताबिक कुलपति मगध विश्वविद्यालय कभी आते ही नहीं। वही विद्यार्थी परिषद् के हंगामे के बाद कुलपति मिलने आए और लिखित आश्वाशन दिया। आश्वासन में लिखा है की रिजल्ट 24 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।