[Team insider] झामुमो के 43वें स्थापना दिवस कार्यक्रम बुधवार को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित हुआ। 43वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड की पूर्व की भाजपा सरकार ने झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लुटिया डूब जायेगी।
पारा शिक्षकों की समस्याओं का हुआ समाधान
हम झारखंड को संवार रहे हैं। नये झारखंड में पेट पर गमछा बांध कर जीनेवालों को हक-अधिकार मिलेगा। इस दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है। ग्रीन राशनकार्ड, धोती-साड़ी योजना और पेट्रोल पर सब्सिडी योजना शुरू की गयी है। एक लाख से अधिक दोपहिया वाहन मालिकों को इसका लाभ मिल चुका है। पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हुआ। दो दशक से पारा शिक्षकों की समस्याएं बरकरार थीं, सरकार बनते ही समाधान किया गया। तकरीबन 70 हजार पारा शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अलग पहचान रखनेवाला दिन है। दुनिया में महामारी का प्रकोप है। 40 वर्ष की परंपरा पर अल्प विराम लगा है।
खाली खजाने के साथ मिली कोरोना महामारी
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार को कोविड महामारी के संग खाली खजाना मिला। अब भी पाबंदियां जारी हैं। ऐसे में सामूहिक सहयोग से जीवन और जीविका को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तीसरी लहर आ गयी। दो साल से संक्रमण की चपेट में हैं। गरीबों को मनरेगा से जोड़ा गया।
आपको सम्मान, हक और अधिकार हर हाल में मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। ऐसे में आपको आपका हक, अधिकार और सम्मान हर हाल में मिलेगा। “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर एक पंचायत में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने के साथ उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
पेंशन से कोई नहीं रहेगा वंचित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति पेंशन से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए अधिकतम संख्या की बाध्यता खत्म कर दी गई है। योग्यता रखने वाले सभी लाभुकों को अब पेंशन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीबों को अब हर महीने पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर की दर से हर माह 10 लीटर पेट्रोल पर अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और इसका लाभ लेने के लिए आगे आने को कहा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका में डीसी आवास के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, डीसी चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा,पोखरा चौक स्थित अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा, वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा तथा शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
दुमका हवाई अड्डा में वीटी- ईडीजे हवाई विमान (ग्लाइडर) का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।