बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को दुमका के जरुवाडीह स्थित अंकिता के घर पहुंचा उनके परिजनों से मुलाकात की। इस डेलीगेशन में मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा शामिल थे। इस दौरान वहां काफी गहमा-गहमी दिखी। वहीं क्राउड फंडिंग से जुटाए 28 लाख रुपये का चेक उन्होंने अंकिता के परिवार को सौंपा। कपिल मिश्रा अंकिता के परिवार की मदद के लिए फंड जुटा रहे थे और इसकी जानकारी मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी। बता दें कि अंकिता की मौत के 1 दिन बाद ही गोड्डा से बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि वे जल्दी ही कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी के साथ अंकिता के घर जाएंगे और परिजनों से मिलेंगे।
अंकिता के परिवार वालों को आर्थिक सहायता
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अंकिता के परिजनों के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए तकरीबन 28 लाख रुपये की बड़ी रकम जुटाई है। बकौल कपिल मिश्रा वे अंकिता के परिजनों को ढांढ़स बंधाने और जुटाई गई रकम उनको सौंपने आए हैं। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिसीव किया और सड़क मार्ग से उनको दुमका ले गए। दुमका की रहने वाली अंकिता की 28 अगस्त को मौत हो गई थी। 23 अगस्त को शाहरुख नाम के मनचले ने अंकिता को आग के हवाले कर दिया था जिसमें वो बुरी तरह झुलस गई थी।
हेमंत सरकार ने अंकिता को मरने दिया
अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने अंकिता को मरने दिया। आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस परिवार के साथ खड़े हों। वहीं, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंकिता के परिवार का खयाल रखेगी। बीजेपी डेलिगेशन के अंकिता के घऱ पहुंचने पर वहां सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम दिखा।