BOKARO : डुमरी विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण माहौल व सही ढंग से कराने को लेकर जिला परिषद सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी गीतांजली, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मास्टर ट्रेनर राज किशोर राज द्वारा निर्वाचन से संबंधित उनकी भूमिका समझाई गई। माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि वे मतदान दल के सदस्य नहीं हैं। उन्हें मतदान से संबंधित फीड बैक सीधे प्रेक्षक को देना होता है। इस दौरान माइक्रो आब्जर्बर को बताया गया कि मॉक पोल में उनकी भूमिका है। विधानसभा उप चुनाव में मतदान शुरू करने का समय प्रातः सात बजे है, इसके डेढ़ घंटे पहले मॉकपोल का समय निर्धारित है। प्रातः 05.30 बजे मॉकपोल प्रारंभ किया जाना है। साथ ही आदर्श आचार संहिता, विधि-व्यवस्था के अनुपालन संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया गया।
मतदाता को आईडी प्रूफ लाना होगा
मतदान के लिए बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की ओर से दी गई मतदाता पर्ची के साथ कोई एक आइडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। एएसडी, दिव्यांग, सीएसवी मतदाता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता रजिस्टर,एनेक्जर ए, माइक्रो आब्जर्वर फीडबैक रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं को भरने के संबंध में विस्तार से बताया। उल्लेखनीय हो कि, माइक्रो ऑब्जर्वर्स को आज शनिवार को दूसरा प्रशिक्षण गिरिडीह जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में दिया जाएगा। जिला अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के निगरानी के लिए 30 माइक्रो ऑब्जर्वर्स नियुक्त किया गया है।