DUMRI : झारखंड सरकार के दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन से रिक्त हुए डुमरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। झारखंड के एकमात्र डुमरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में जगन्नाथ महतो की पत्नी और झारखंड सरकार के मध् निषेध मंत्री बेबी देवी झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट से I.N.D.I.A गठबंधन की उम्मीदवार हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए एनडीए गठबंधन ने आजसू के टिकट से यशोदा देवी को मैदान में उतारा है। चुनाव में आधे दर्जन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस उपचुनाव में I.N.D.I.A और NDA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है और ओवैसी की पार्टी में भी अपने उम्मीदवार देकर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी और राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने अपनी जीत का दावा किया है। बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के अपने घर के पास अलार्गो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलार्गो के बूथ संख्या 347 में इंडिया गठबंधन और जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने वोट किया। इधर डुमरी से ही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर के पिहो के मतदान केंद्र 73 में मतदान की। इसी पीहो में एक साथ दो मतदान केंद्र बनाए गए थे।
शाम 5 बजे तक मतदान, 8 को परिणाम
आज डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 8 तारीख को परिणाम आना है। इस दौरान भारी संख्या में लोग भी लाइन लगाकर मतदान कर रहे हैं। बोकारो के दो प्रखंड नवाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 174 बूथों पर हो रही है मतदान वही गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में 199 बूथों पर हो रही है मतदान। कुल 2 लाख 98 की तैनाती की गई है जिसमे जिला बल से लेकर सीआईएसएफ की जवान की तनाती की गई है।