डुमरी उपचुनाव: 373 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरूDUMARI : डुमरी में मतदान शुरू हो गया है. मतदान में 2.98 लाख वोटर अपना मत देंगे. डुमरी उपचुनाव में जनता मत देकर 6 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बता दें कि NDA प्रत्याशी बेबी देवी ने मतदान कर दिया है. फिलहाल मतदान अभी ज़ारी है.
[slide-anything id="119439"]