कोरोना महामारी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पटना में दशहरा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार दशहरा महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हो रहा है। जिसका उद्घाटन आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हो गया। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हराह ने किया।
मालिनी अवस्थी, एश्वर्य निगम, अमित मिश्रा जैसे कलाकार बिखेरेंगे जलवा
इस बार दशहरा महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है, ताकि लंबे समय के बाद एक बार फिर पटनावासी इस महोत्सव का आनंद उठा सकें। जिला प्रशासन ने दशहरा महोत्सव के लिए देश के जाने-माने बॉलीवुड कलाकारों समेत अन्य मशहूर हस्तियों को बुलाया है। चार दिवसीय महोत्सव में देश के दिग्गज कलाकार पटना में अपनी प्रस्तुति देंगे। दशहरा महोत्सव में जाने-माने कलाकार मधुश्री, मालिनी अवस्थी, एश्वर्य निगम और अमित मिश्रा जैसे कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे।
सरकार कलाकार और कला के लिए है सजग
मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि वर्तमान सरकार सूबे के कलाकारों व कला से जुड़े हुए लोगों के लिए काफी सजग है। इसी वजह से कला संस्कृति एवं युवा विभाग की गतिविधियों में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। पूरे राज्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आए दिन होता आ रहा है। वहीं विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हराह ने बताया कि विभाग ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कैलेंडर बनाया। इस कैलेंडर में कला संस्कृति विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ बिहार के सांस्कृतिक विकास के प्रति सरकार संकल्प की झलक देखने को मिल रही है।