[Team Insider]: बिहार में गांव की सरकार (Government) स्थापित करने की कार्यवाई तो अब समाप्त हो गई। अब विधान पार्षद (MLC) चुनाव का शंखनाद हो चूका है। नेता वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं। हालांकि किस पार्टी के समर्थित कौन प्रत्याशी होंगे इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है। लेकिन इन सब के बीच आपको बता दें कि, पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में राजद समर्थित प्रत्याशी को लेकर कई नेताओ ने अपना दावा किया है। लेकिन जिला अध्यक्ष् सुरेश यादव ने इस अटकलों पर अब विराम लगा दिया है।
विधान पार्षद के लिए राजद के प्रत्याशी नाम की घोषणा
आपको बता दें के शहर के एक निजी होटल में राजद जिलाध्यक्ष् सुरेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के विधायक डॉ शमीम अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, डॉ राजेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए जिसमें जिलाध्यक्ष् सुरेश यादव ने घोषणा किया कि पूर्वी चंपारण जिले से राजद के समर्थित प्रत्याशी के रूप में बब्लू देव नामित हुए हैं। क्योंकि पार्टी के आला कमान लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव ने आदेश दिया है कि जिलाध्यक्ष् के माध्यम से इस बात कि घोषणा की जाए। वहीं मौके पर मौजूद पार्टी के विधायक डॉ शमीम अहमद ने भी इस घोषणा का समर्थन करते हुए जीत का दावा किया है। राजद जिलाध्यक्ष् सुरेश यादव के इस घोषण के बाद MLS प्रत्यासी बब्लू देव ने पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।