RANCHI : ईडी ने न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को फिर समन भेजा है। 21 जून को रांची के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। चेशायर होम सहित अन्य जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ होगी। बताते चलें कि जमीन घोटाला मामले में अबतक ईडी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।इससे पहले 8 मई को जमीन घोटाला मामले ईडी ने न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की थी। विष्णु अग्रवाल ने ईडी के सवालों के दौरान तबीयत ख़राब होने की बात कही थी। वहीं तबीयत खराब का हवाला दे ईडी के सवालों का विष्णु अग्रवाल ने कोई जवाब नहीं दिया था। जब भी उनसे सवाल पूछा गया तो ऑपरेशन होने की बात कही। इसके बाद ईडी ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी थी।