RANCHI: चेशायर होम रोड में फर्जी तरीके से जमीन खरीद बिक्री मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में भरत प्रसाद और राजेश राय शामिल है। राजेश राय द्वारा जमीन बेचा गया था। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव ने इस ज़मीन में करोड़ों रुपए का निवेश किया है। पुनीत भार्गव ने रांची के चेशायर होम रोड में जिस भूमि की डील की थी, उसकी रजिस्ट्री के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज़्यादा की राशि खर्च की गई। सारे पैसों का ट्रांज़ेक्शन चेक के माध्यम से राजेश राय को किया।
[slide-anything id="119439"]