RANCHI : जमीन घोटाला मामले की जांच ईडी कर रही है। सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इससे पहले अमित अग्रवाल को ईडी ने डिटेन किया। पूछताछ के दौरान अमित अग्रवाल से कई अहम जानकारियां भी मिली।अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में ईडी ने पूर्व में रांची डीसी छवि रंजन समेत आठ लोगों को जेल भेज दिया है। सेना के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर बेचने वाले फर्जी रैयत प्रदीप बागची ने जिस जगतबंधु टी इस्टेट को उक्त जमीन की रजिस्ट्री की थी, उस कंपनी में अमित अग्रवाल भी दिलीप घोष के सहयोगी हैं। कंपनी के दिलीप घोष को ईडी ने पहले समन किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।
फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल
बताते चलें कि बरियातू स्थित सेना की जमीन से जुड़े मामले में अमित अग्रवाल के ख़िलाफ़ ईडी को कई अहम साक्ष्य मिले है।4 एकड 83 डिसमिल से जुड़ा ये मामला काफी चर्चा में है। अमित अग्रवाल के रिश्तेदार और जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक के नाम पर जमीन खरीदी गई थी। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि जमीन की खरीदारी को लेकर फर्जी दस्तावेज का ईस्तेमाल हुआ था। ईडी ने दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराई थी।