RANCHI : ईडी ऑफिस में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ खत्म हो गई। लैंड स्कैम मामले में करीब 9 घंटे हुई पूछताछ के बाद ईडी ने विष्णु अग्रवाल को जाने दिया है। ईडी ने चेशायर होम सहित अन्य जमीनों से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की। वहीं निलंबित आईएएस छवि रंजन से उनके रिश्तों को लेकर भी पूछताछ की। बता दे कि सेना की जमीन घोटाला मामले में अब तक ईडी एक आईएएस, राजस्व कर्मचारी और छ जमीन दलाल को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के बाद ED उन्हें भी हिरासत में ले सकती है।
कई जमीन पर कब्जे का आरोप
विष्णु अग्रवाल पर कई जमीन के कब्जे का आरोप है। जिसमें ईडी कार्रवाई करने के मूड में है। बताते चले कि विष्णु अग्रवाल बिहार से झारखंड रोजगार की तलाश में आए थे। लेकिन यहां आने के बाद उनकी मुलाकात कई नेताओं और दलालों से हुई। जिसके बल पर विष्णु अग्रवाल रांची के सबसे बड़े कारोबारी में शुमार हो गए। विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम,बाजरा मौजा,कांके न्यूक्लियस मॉल की जमीन के साथ सेना की जमीन के कब्जे का आरोप है। ईडी ने इससे जुड़े सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश की।