बिहार के कारोबारी पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर ED ने रेड मारी है। दोनों बालू कारोबारी और ब्रॉडसन कंपनी के पार्टनर हैं। दोनों के ठिकानों पर ED की टीम सुबह से ही पहुंची हुई है। बताया जा रहा भोजपुर में टीम कोईलवर थाने के धनडीहा स्थित श्रीराल वाटिका में छापेमारी कर रही है। तो वहीं, धनबाद के झरिया में पुंज सिंह के आवास पर भी ईडी की रेड जारी है। फिलहाल किसी के भी घर पर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
दरअसल, शनिवार की अहले सुबह ही ईडी की टीम ने पुंज कुमार सिंह के आरा स्थित ठिकाने पर दबिश डाली है। इसके अलावा धनबाद में भी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर ED पहुंची है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है। जिसके आधार पर ED अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय बालू से जुड़े अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरा के धनडीहा में बालू कारोबारी पुंज सिंह के मकान में शनिवार की सुबह-सुबह छापेमारी की गई।
बता दें कि पुंज सिंह पहले से जांच एजेंसी के रडार पर हैं। वहीं बालू के अवैध कारोबार को लेकर बिहार के कई राजनेता भी जांच की जद में आ चुके हैं। ईडी ने एमएलसी राधाचरण सेठ पर भी कार्रवाई की है। इसी महीने लालू के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुंज सिंह ब्रॉडसन कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं। इस कंपनी के कई अधिकारी जांच एजेंसियों की रडार पर चढ़ चुके हैं। सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी के अलावा ईडी ने बीते 9 मार्च को ब्रॉडसन के एक अन्य अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के भी ठिकानों पर छापेमारी की थी। जबकि सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई तो दो करोड़ से अधिक कैश और कागजात वगैरह मिले थे।
सुभाष यादव राजद के लोकसभा उम्मीदवार रह चुके हैं। ईडी ने 9 मार्च की देर रात तक चली छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सुभाष यादव भी बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। बिहार में ईडी की 8 दिनों के अंदर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की जा रही है।