रांची: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने किया गिरफ्तार। रांची के अशोकनगर में कल से ही ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही थी। वही आज चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर ईडी द्वारा लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की गई । बता दे मंगलवार की सुबह 6 बजे से ईडी की छापेमारी शुरू हुयी थी वही बुधवार को चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है ।
आधा दर्जन से अधिक राजनेता ईडी की रडार पर
वीरेंद्र राम फिलहाल ईडी की हिरासत में है। पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़ी हस्तियों के साथ अपने सम्बंधों का भी खुलासा किया है।वीरेंद्र राम के पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार में कई नेताओं से बेहतर संबंध रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिला है। जिसमें काफी डेटा रखा गया है। उस पेनड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हैं।वीरेंद्र राम के करीबी संबंधों के कारण आधा दर्जन से अधिक राजनेता ईडी की रडार पर आ गए हैं।जानकारी के मुताबिक, ईडी बीते कुछ माह से वीरेंद्र राम को अपने सर्विलांस पर रखे हुई थी।सर्विलांस के दौरान भी कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने की जानकारी ईडी को मिली है। वहीं मंगलवार को ईडी द्वारा छापेमारी में वीरेंद्र राम के घर से डेढ़ करोड़ के जेवरात बरामद किए गए थे।