RANCHI: ईडी किसी भी हाल में जमीन घोटाले में शामिल लोगों को ईडी राहत देने के मूड में नहीं है। ईडी ने जिला प्रशासन को तलब किया है। सिटी डीएसपी दीपक कुमार और सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ चल रही है। बताते चलें कि जमीन घोटाले को लेकर जांच की आंच जिला प्रशासन तक पहुंच गई है। दरअसल आज सुबह 11 बजे रांची रजिस्ट्री ऑफिस के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। तकरीबन एक घंटे की पूछताछ के बीच ईडी कार्यालय से सिटी डीएसपी दीपक कुमार एवं सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर को तलब किया गया। आनन-फानन में वह ईडी कार्यालय पहुंचे हैं और पूछताछ का दौर जारी है।
पुलिस ने दिया है क्लीनचिट
बता दें कि सेना समेत अन्य जमीन घोटाले को लेकर कई खुलासे हो रहे है। इसी बीच चेशायर होम रोड की एक जमीन के घोटाले का मामला सामने आया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी मामले में जब सब रजिस्टार से पूछताछ हुई होगी। उनके जवाबों के आधार पर जिला प्रशासन को भी बुलाया गया। ज्ञात हो कि जिस चेशायर होम रोड मामले की जांच ईडी कर रही है उस मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दिया था।