रांची: ईडी ने झारखंड कैडर के 1994 बैच के आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर 15 मार्च बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जहां ईडी की टीम राजीव अरुण एक्का से पूछताछ करेगी। इससे पहले विशाल चौधरी के मोबाइल सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में राजीव अरुण एक्का के ख़िलाफ़ साक्ष्य मिले थे। वहीं एक्का पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी दफ्तर में बैठकर सरकारी फाइलें निपटाई। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें समन जारी किया था।
पहले से टीम गठित
इससे पहले राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित की है। एक्का के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता करेंगे। सोमवार की देर रात कार्मिक विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। बताते चलें कि पिछले दिनों भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया था। जिसमें वे पूजा सिंघल मामले के आरोपी विशाल चौधरी के आवास पर बैठकर फाइल पर हस्ताक्षकर करते नजर आए। इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद से हटा दिया था।