RANCHI : मनी लान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के सहयोगी सीए नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद से ईडी तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के दौरान इसकी अनुमति दे दी है। ईडी ने तीनों को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की मांग की थी। जिसका तीनों के अधिवक्ताओं ने विरोध किया। वहीं ईडी की ओर से बताया गया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है। इसलिए इनसे और पूछताछ जरुरी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी है. बताते चलें कि तीनों आरोपियों पर जेल में बंद चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है।
26 जून को मिली थी 5 दिन की रिमांड
इससे पहले ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों तारा चंद, नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया 26 जून को पांच दिन की रिमांड की मंजूरी दी थी। जिसमें ईडी पैसे के लेन-देन मामले में उनसे पूछताछ की। इससे पहले ईडी ने कोर्ट को दिए पिटीशन में कहा था कि वीरेंद्र राम की काली कमाई खपाने में तारा चंद, नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया सहयोग करते थे। ईडी जानना चाहती है कि कितनी राशि इन लोगों ने बैंकों में जमा कराई। यह राशि कहां से आई।