RANCHI: धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित पूर्व विधायक सह वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के निदेशक मनोज शर्मा के आवास पर ईडी की दबिश देखने को मिली। जहां मंगलवार की सुबह ही ईडी की टीम मनोज शर्मा के आवास पर पहुंची । ईडी घर के सामानों को खंगालने में जुट गई । इसी दरम्यान घर के अंदर कई ऐसे ड्रावर मिले जो बंद थे। हालांकि घर के लोगों के द्वारा ड्रावर की चाभी ईडी की टीम को नहीं दी गई। जिसके बाद उन ड्रावर को खोलने के लिए एक युवक को बुलाया गया और ड्रावर खोला गया । जिसमें कई संदिग्ध सामान मिले।
मुख्यमंत्री के करीबी मिकी झा के घर भी ईडी की दबिश
ईडी की टीम मंगलवार की सुबह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अजय झा उर्फ मिकी झा, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम रांची में चार और संथाल में 8 जगहों पर कार्रवाई कर रही है। जिसमें रांची स्थित शिव कुमार यादव और उनके करीबी है । जबकि, संथाल में दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। रांची की टीम द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा तथा विनोद कुमार लाल दोनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक है। विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है, जबकि अजय कुमार झा निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा के पति है।