बिहार में शिक्षा विभाग ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आने का निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश जारी कर कहा है कि विभाग का कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी जींस और टीशर्ट पहनकर (अनौपचारिक परिधान) कार्य पर नहीं आएंगे। अगर, कोई भी कर्मी जींस-टीशर्ट पहनकर आएंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
ललन सिंह के गढ़ में शाह, तो JDU ने थमा दी 12 सवालों की लिस्ट
विभाग को दुरुस्त करने में जुटे पाठक
साथ ही अपर मुख्य सचिव केके पाठक हर दिन शाम 7 बजे मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट भी लेंगे। इसमें वे देखेंगे कि कहां-कहां स्कूलों में मद्याह्न भोजन बना, बच्चे क्या-क्या खाए, उसकी गुणवत्ता कैसी थी, कहां भोजन नहीं बना और क्यों नहीं बना। पहली जुलाई से नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है। पहली जुलाई से प्रत्येक कार्य दिवस पर स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न भोजन की जांच की जाएगी। सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे के बीच संबंधित अधिकारी स्कूल पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।