6 से 7 सात साल के बच्चों को खेल-खेल में या अन्य गतिविधियों से पढ़ाने के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया गया। यह समर कैंप गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के रूपवलिया गांव में शिक्षा विभाग व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। केंद्र का संचालन प्रखंड कौशल विकास केंद्र के छात्र छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है। विदित हो कि गौनाहा के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रखंड के रुपवलिया, गौनाहा, मांगुराहा, दोमाठ, डुमरिया, हरकटवा, सिट्ठी, मटिहानी, बजनी आदि जगहों पर 20 केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख जय प्रकाश पासवान ने किया। इस दौरान छात्रा पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि ने बताया कि इस कैंप में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है। हम अपने गांव और समाज के बच्चों को खेल खेल में पढ़ना और लिखना सिखाएंगे। इस मौके पर रुपवलिया पंचायत के मुखिया छोटन शाह, बीडीसी अवध बिहारी, राजू दिसवा, शिक्षक प्रमोद, सुबोध कुमार चौबे, प्रशिक्षक विशाल कुमार कुशवाहा व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला संचालक कृष्णमोहन, प्रखंड संचालक नरेश कुशवाहा, जीविका दीदी समेत कई लोग उपस्थित थे।
PHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता बरतने का दिया निर्देश